13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास है आज का चांद, पांच मिनिट की इस पूजा से बन जाएंगे सभी काम

द्वितीया तिथि के चंद्रमा का भी बहुत महत्व होता है. इसे दूज का चांद कहा जाता है. दूज के चांद की पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं. दांपत्य सुख प्राप्त करने के लिए तो यह सबसे अच्छा मुहुर्त माना जाता है.

less than 1 minute read
Google source verification
Chandrama Pujan Vidhi aur Mahatva

Chandrama Pujan Vidhi aur Mahatva

जयपुर.
06 जुलाई को न केवल सोमवार का दिन है बल्कि सावन महीने की शुरुआत भी हो रही है. आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है. आज के दिन सुबह 9 बजकर 23 मिनट तक प्रतिपदा तिथि रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी. श्रावण माह के सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करना बहुत शुभ होता है। इसके साथ ही सावन की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का भी बहुत महत्व होता है.

सावन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि दिन में व्रत रखकर विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करने से धन लाभ होता है. द्वितीया तिथि के चंद्रमा का भी बहुत महत्व होता है. इसे दूज का चांद कहा जाता है. दूज के चांद की पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं. दांपत्य सुख प्राप्त करने के लिए तो यह सबसे अच्छा मुहुर्त माना जाता है.

आज शाम को यही दूज का चांद निकलेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और चंद्र देव की मनोयोग से पूजा करें. शाम को चांद निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य दें. एक लोटे में जल लेकर उसमें दूध और चावल मिलाकर चंद्रदेव को अर्पित करें. इसके बाद चंद्रमा की आरती करके प्रणाम करें और अपनी मनोकामना व्यक्त करें. वैवाहिक सुख, कारोबार और अच्छे करियर के लिए महज पांच मिनिट की यह पूजा फलदायी साबित होगी.


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग