9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में बदलाव: मरूधरा में पलटेगा मौसम का मिजाज,जानें सप्ताह के अंत तक कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है जिसका असर अब प्रदेश के मैदानी इलाकों के मौसम पर भी नजर आने वाला है। सप्ताह के अंत तक पुरवाई हवाएं चलने पर सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cg weather

जयपुर। प्रदेश के मौसम में सप्ताह के अंत तक बड़े बदलाव की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज से हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू होने की संभावना जताई है। ऐसे में आगामी दिनों में पहाड़ों से उतरकर सर्द मौसम प्रदेश के तपते मैदानी इलाकों को सर्द करने वाला है।

यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम…

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। बीते 48 घंटे में प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 और कुकुमसेरी में 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर रोशनी का जादू, पिंकसिटी में 180 करोड़ खर्च कर जगमगाएंगे घर

बीते 24 घंटे में प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए और कई जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में अब पारे में नरमी नजर आने लगी है लेकिन दिन में मौसम की गर्माहट के चलते फिलहाल गुलाबी सर्दी का असर सुबह- शाम तक ही सिमट कर रह गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में दिन में छितराए बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है।