
अश्विनी भदौरिया / जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से 18 मार्च से 21 मार्च तक आईटी डे मनाया जा रहा है। यह आयोजन महात्मा गांधी सर्किल, बजाज नगर मोड़, राजस्थान कॉलेज परिसर, कॉमर्स कॉलेज परिसर, इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान तथा जवाहर कला केन्द्र परिसर में किया जा रहा है। इस आयोजन में आईटी डे रन के मार्ग के पड़ावों पर कई स्टॉल लगाई जाएंगी। जिन पर क्विज, बैंड प्ले व अन्य कार्यक्रम होंगे। आईटी रन तथा आईटीडे के आयोजन में प्रतिदिन लगभग 20,000-25,000 आगन्तुको के भाग लेने की सम्भावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था 18 से 21 मार्च तक बदली रहेगी।
ये रहेगी व्यवस्था
-बजाज नगर चौराहा से गांधी सर्किल तक यातायात निषेध रहेगा।
-जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल की तरफ , गांधी नगर मोड़ से गांधी सर्किल व रॉयल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ चलने वाला सामान्य यातायात आ-जा सकेगा।
-बजाज नगर की तरफ से गांधी सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर बजाज नगर तिराहे से बजाज नगर थाने के सामने से होते हुए टोंक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मंदिर होकर निकाला जाएगा।
-मालवीय नगर की तरफ से आने वाली सभी प्रकार की बसों को सरस पुलिया के नीचे होकर गांधी नगर रेलवे स्टेशन, टोंक फाटक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मंदिर तिराहा की तरफ निकाला जाएगा। इसी प्रकार जवाहर सर्किल से जेएलएन मार्ग की तरफ आने वाली सभी प्रकार की बसें को एसएल कट, दुर्गापुरा, टोंक रोड होकर आ-जा सकेगी।
-लक्ष्मी मंदिर तिराहा और टोंक पुलिया की तरफ से बरकत नगर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं आ सकेंगे। बरकत नगर की तरफ जाने वाले वाहन जेपी अन्डर पास से होकर जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंग
-सामुदायिक केन्द्र, राजस्थान विवि
-पोद्दार स्कूल, गांधी सर्किल
-जवाहर कला केन्द्र में पासधारी वाहन
-बजाज नगर मोड़ से टोंक पुलिया तक और जवाहर कला केन्द्र के पीछे वाली रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
Published on:
16 Mar 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
