
अंबाबाड़ी में दो बैंक व एक ज्वैलरी शोरूम में सुरंग खोदकर सेंध लगाने का प्रयास करने के मामले में 25 हजार के इनामी सरगना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धारावी मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शरण देने वाला भी शामिल है।डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने विद्याधर नगर थाने में शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के बरेली हाल रामगंज स्थित बाबू का टीबा निवासी सरगना रिजवान उर्फ अरबाज खां, बरेली निवासी सलीम और इन दोनों को शरण देने के मामले में मुम्बई निवासी राशिद हुसैन उर्फ अबरार हुसैन को गिरफ्तार किया। इससे पहले अमन खान को गिरफ्तार किया जा चुका। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सरगना रिजवान व सलीम पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की पहचान करने में स्थानीय अधिकारियों के साथ कांस्टेबल मुकेशचंद, मामराज, हंसराज, अमन, नरेश कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी बार-बार बदल रहे थे लोकेशन
एडिशनल डीसीपी दिनेश शर्मा ने बताया कि सरगना रिजवान के खिलाफ बरेली में छह प्रकरण दर्ज हैं। इसके चलते बरेली पुलिस का वांटेड है। अंबाबाड़ी में 23 जनवरी को आलू से भरा ट्रक सुरंग में धंसने पर आरोपी रिजवान व सलीम बरेली भागने की बजाय आगरा चले गए। वहां से दिल्ली, कोटा, उन्नाव, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद और फिर मुम्बई पहुंच गए। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बार-बार लोकेशन बदलते रहे। आरोपी रिजवान पहले एक बैंक में केवाईसी अपडेट करने का काम करता था। ग्राहकों के उपलब्ध करवाए गए दस्तावेजों से कई मोबाइल सिम ले रखी थी। कुछ सिम अपने साथियों को भी दे रखी थी। आरोपी से तीन मोबाइल व 10 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में अन्य आरोपियों ने बताया कि रिजवान ने लाखों रुपए देने की कहकर सुरंग खोदने के लिए उन्हें बुलाया था।
10 से 15 किमी दूर जाकर करते थे बात
आरोपियों को जानकारी थी कि उनकी लोकेशन से पुलिस उन तक पहुंच सकती है। इसके चलते आरोपी सुरंग खोदते समय घटना स्थल पर या फिर फरारी के दौरान जहां ठहरते थे, वहां पर मोबाइल पर बात नहीं करते थे। बात करनी होती तो वे 10 से 15 किलोमीटर दूर जाकर बात करते थे।
Published on:
04 Feb 2024 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
