
जयपुर। भारतीय सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। जिसके तहत अग्निवीर बनने से पहले अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उनका फिजिकल और मेडिकल परीक्षण होगा। भर्ती रैलियों में भीड़ को कम करने के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है।
यह जानकारी सोमवार को भारतीय सेना के डीडीजी भर्ती राजस्थान के ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने आर्मी एरिया स्थित सप्त शक्ति ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। उसमें चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद भी मेरिट के आधार पर भर्ती होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेंटर भी बनाए गए हैं।
अभ्यर्थी अपनी पसंद के पांच सेंटर चुन सकेंगे। उन्हें परीक्षा की तिथि और सेंटर आदि की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नई भर्ती के लिए आवेदन 16 फरवरी से ही शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 15 मार्च तक ही आवेदन कर सकेंगेे। इस वर्ष से भर्ती रैलियों के लिए वर्ष में केवल एक ही बार आवेदन कर सकेंगे। वहीं, भर्ती निदेशक आरओ (मुख्यालय) कर्नल पुष्पक मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विशाल महाजन ने भी नई भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
ऐसे उपयोगी होगी प्रक्रिया-
राज्य के भर्ती निदेशक कर्नल कैलाश झा ने बताया कि भर्ती रैली में बहुत युवा आते थे। फिजिकल व मेडिकल टेस्ट के दौरान भीड़ रहती थी। इसमें सेना को भी काफी संसाधन जुटाने पड़ते थे। अभ्यर्थी भी परेशान होते थे। अब ऐसा नहीं होगा।
Published on:
28 Feb 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
