19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेटरनरी इंस्टीट्यूशन के समय में हुआ बदलाव

लंबे समय से की जा रही थी मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 20, 2021

वेटरनरी इंस्टीट्यूशन के समय में हुआ बदलाव

वेटरनरी इंस्टीट्यूशन के समय में हुआ बदलाव



जयपुर, 20 अप्रेल
राज्य में संचालित किए रहे वेटरनरी इंस्टीट्यूशन के समय में बदलाव किया गया है। एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट के शासन सचिव और निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रथम श्रेणी वेटरनरी हॉस्पिटल, वेटरनरी हॉस्पिटल, औषधालयों के साथ ही सबसेंटर्स का समय 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दो बजे तक, रविवार और राजपत्रित अवकाश वाले दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा। सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। रविवार और राजपत्रित अवकाश सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। मल्टीपरपज वेटरनरी हॉस्पिटल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक का रहेगा। समय में किए गए बदलाव के बाद राजस्थान पशु चिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रवक्ता बनवारी लाल बुनकर और प्रवक्ता सुनील चौधरी ने डायरेक्टर डॉ.वीरेंद्र सिंह का आभार जताया। संघ की ओर से इसे लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी।