
Chat GPT- इसको समझ लें अन्यथा हो सकता है बड़ा नुकसान
चैटजीपीटी, एक वेब चैट टूल है जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एआई की एक तकनीक) पर आधारित है , ये लोगों की जिंदगी को आसान बनाने और असिस्ट करने के लिए निर्मित किया गया है। ये कंटेंट लिखने, कहानी लिखने, इंसानों की तरह सवालों का जवाब देने की क्षमता रखता है।
नुकसान भी कम नहीं
चैटजीपीटी सीधे तौर पर ज्यादा नुकसान नहीं कर सकता, पर एलएलएम जिससे ये चलता है उसी तकनीक का उपयोग कोई भी दूसरे वेब टूल या चैटबॉट निर्माण में कर सकता है और उसका दुरुपयोग किया जा सकता है। साइबर अपराधी इसके उपयोग से फिशिंग ईमेल्स और वेबसाइट क्लोन करने में उपयोग करते हैं , जिससे लोगों के डेटा को चुराया जा सके। ये एलएलएम क्षमता से दक्ष टूल पावरफुल होते हैं, ये टारगेट की मनोस्थिति को समझ कर रिस्पॉन्स जेनरेट करते हैं। एआई पावर्ड चैटजीपीटी का इस्मेमाल हैकर्स कर सकते हैं। इसमें फिशिंग ईमेल और मैसेज को पेश किया जा सकता है। जिसे पहचानना मुश्किल होगा। इसमें मैलवेयर कोड को शामिल किया जा सकता है।
फायदे
चैटबॉट से कुछ जानकारी जैसे नाम, ईमेल एड्रेस को स्टोर किया जा सकता है।
पावर्ड चैटबॉट लिमिटेड मात्रा में ट्रेंड किया गया है। ऐसे में अगर डेटा लो क्वालिटी है या फिर पूर्वाग्रह से ग्रसित है, तो खतरनाक हो सकता है। इसका ध्यान रखना चाहिए। चैटजीपीटी एक पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस है। एआई चैटबॉट फास्ट और यूजर्स की जरूरत के सर्च रिजल्ट और बाकी डिटेल को बेहद फास्ट पेस में उपलब्ध कराती है। यूजर्स को किसी भी चीज को सर्च करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर भटकना नहीं होगा।
इसमें इंटरएक्टिव लर्निंग मॉड्यूल, क्विज को शामिल किया जा सकता है।
कंटेट क्रिएशन को चैटजीपीटी आसान बना रहा है। साथ ही आसानी से एडिटिंग भी संभव हो रही है।
- मोहित साहू, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
Published on:
15 Dec 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
