21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती बिजली पूरी नहीं, इसलिए 16 रुपए यूनिट में भी करेंगे बिजली उत्पादन

भीषण गर्मी में बिजली डिमांड को देखते हुए पीक ऑवर्स (शाम 7 से 12 बजे तक) में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए एक बार फिर धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट को नियमित चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इससे बिजली उत्पादन लागत 15 से 16 रुपए प्रति यूनिट आएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

May 22, 2025

भीषण गर्मी में तेजी से बढ़ रही बिजली की डिमांड

एक बार फिर धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट चलाने की तैयारी

महंगी गैस के कारण उत्पादन लागत ज्यादा

जयपुर. भीषण गर्मी में बिजली डिमांड को देखते हुए पीक ऑवर्स (शाम 7 से 12 बजे तक) में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए एक बार फिर धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट को नियमित चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इससे बिजली उत्पादन लागत 15 से 16 रुपए प्रति यूनिट आएगी।

ऊर्जा विकास निगम ने राज्य विद्युत उत्पादन निगम को प्लांट संचालन से जुड़ी तैयारियां करने के लिए कहा है, इसमें गैस और स्टीम टरबाइन से संचालन पर टैरिफ अलग-अलग है। गैस महंगी होने के कारण उत्पादन लागत भी ज्यादा आती है। इसी कारण अप्रेल में तीन दिन ही चलाई थी।

एक्सचेंज से बिजली लेने में दूसरे राज्य भी लाइन में

अभी प्रदेश में बिजली डिमांड और उपलब्धता में 700 से 1200 मेगावाट का अंतर है। इस अंतर को बाजार से बिजली खरीदकर पूरा कर रहे हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में भी बिजली की कमी है। इसलिए राजस्थान को अपेक्षित बिजली मिलने में संशय है। एक्सचेंज 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बेच रहा है।

इसलिए 16 रुपए यूनिट पड़ रही लागत

-गैस टरबाइन संचालन से उत्पादन- 16 रुपए प्रति यूनिट (संचालन आधे घंटे में शुरू किया जा सकता है)

-गैस के साथ स्टीम टरबाइन से उत्पादन- 12 रुपए प्रति यूनिट लागत (बिजली उत्पादन शुरू करने में कम से कम 12 घंटे लगते है)

चार साल में डेढ़ माह ही मिली, फिक्स चार्ज के करोड़ों लुटा रहे

पिछले वर्ष भीषण गर्मी में बिजली संकट गहराया। डिमांड पूरी करने के लिए मई में करीब 20 दिन के लिए प्लांट से उत्पादन शुरू किया गया। इसके बाद संचालन बंद कर दिया गया। इस वर्ष अप्रेल में तीन दिन उत्पादन किया। इससे पहले वर्ष 2023 के सितम्बर माह में 15 दिन और वर्ष 2020 में करीब एक माह तक ही उत्पादन हुआ, लेकिन फिक्स चार्ज के करोड़ों रुपए भुगतान किया जा रहा है।

इधर, 110.5 मेगावाट बिजली उत्पादन

प्रदेश में एक और गैस पावर प्लांट (रामगढ़) है, जिसकी उत्पादन क्षमता 270.5 मेगावाट है। इसमें से 110.5 मेगावाट की तीन यूनिट से उत्पादन हो रहा है। बाकी में गैस की उपलब्धता नहीं होने के कारण उत्पादन नहीं हो रहा।