6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना में मकान दिलाने का झांसा, 402 मजदूरों से ठगी

मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना में मकान दिलवाने के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रत्येक व्यक्ति से पांच हजार रुपए लेने के बाद भी मकान नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 02, 2023

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण आवास योजना

जयपुर. मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना में मकान दिलवाने के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रत्येक व्यक्ति से पांच हजार रुपए लेने के बाद भी मकान नहीं मिला। पीड़ितों ने अपने रुपए मांगे तो आरोपियों ने मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। प्रताप नगर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


इस संबंध में महादेव नगर रामपुरा रोड निवासी आत्माराम, सवाईमाधोपुर निवासी राजूलाल, चाकसू निवासी प्रभुदयाल और दुर्गापुरा निवासी मुरारी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वे सभी मजदूरी करते हैं। आरोपी राजाराम अजमेरिया प्रताप नगर में रहता है। परिवादी इसके पास काम करते हैं। आरोपी राजाराम ने उन्हें कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आवास आवंटन करवाएगा। सभी से 50 रुपए के स्टाम्प के ऊपर लिखवा लिया कि उनके पास मकान नहीं है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा... 37 प्रतिशत विकास दर

आरोपियों ने सभी 402 मजदूरों से धोखाधड़ी कर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए। आरोपी राजाराम और राजीव जैनी ने आवास दिलवाने का आश्वासन दिया। बाद में न तो आवास मिला और न ही रुपए लौटाए।

यह भी पढ़ें : सिरोही की 5 ऐतिहासिक बावड़ियों की बदलेगी सूरत, 8 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार-सौंदर्यकरण