
जयपुर. मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना में मकान दिलवाने के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रत्येक व्यक्ति से पांच हजार रुपए लेने के बाद भी मकान नहीं मिला। पीड़ितों ने अपने रुपए मांगे तो आरोपियों ने मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। प्रताप नगर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
इस संबंध में महादेव नगर रामपुरा रोड निवासी आत्माराम, सवाईमाधोपुर निवासी राजूलाल, चाकसू निवासी प्रभुदयाल और दुर्गापुरा निवासी मुरारी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वे सभी मजदूरी करते हैं। आरोपी राजाराम अजमेरिया प्रताप नगर में रहता है। परिवादी इसके पास काम करते हैं। आरोपी राजाराम ने उन्हें कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आवास आवंटन करवाएगा। सभी से 50 रुपए के स्टाम्प के ऊपर लिखवा लिया कि उनके पास मकान नहीं है।
आरोपियों ने सभी 402 मजदूरों से धोखाधड़ी कर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए। आरोपी राजाराम और राजीव जैनी ने आवास दिलवाने का आश्वासन दिया। बाद में न तो आवास मिला और न ही रुपए लौटाए।
Published on:
02 Jun 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
