21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री गहलोत ने की जनसुनवाई, लोगों ने कहा, राजस्थान की योजनाएं पूरे देश में हो लागू

जनसुनवाई के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राहत कैंपों और प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियानों से काफी राहत मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok__gehlot_1234567.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में दूर दराज के इलाकों से भी लोग जनसुनवाई में पहुंचे थे। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राहत कैंपों और प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियानों से काफी राहत मिल रही है।

महंगाई राहत कैंपों में गारंटी कार्ड मिलने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा तथा परिवार की बचत भी बढ़ेगी। ऐसी योजनाएं पूरे देश में लागू होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली मिलने से आर्थिक संबल मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में दिव्यांगजनों से समस्याओं के बारे में पूछा और अधिकारियों से भी जानकारी ली। गहलोत ने दिव्यांगजनों से संबंधित सभी प्रकार के लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजनों को अब मिलेगी प्रतिमाह 2500 रुपए सहायता राशि राज्य सरकार ने कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजनों को मिलने वाली पेंशन राशि में वृद्धि की है। अब उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।


उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में 16,810 कुष्ठ रोग मुक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर हैं, जिन्हें वर्तमान में 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जा रही है। जिसे बढ़ाकर अब 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। बढ़ी हुई पेंशन राशि 1 मई, 2023 (देय 01.06.2023) से मिलेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।