26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री गहलोत ने रामदेवरा मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेश में खुशहाली की कामना

गहलोत ने मंदिर में रामदेव जी के भजन सुनने के साथ परिसर में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ramdevra.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर पहुंचे। उन्होंने जयकारों के बीच लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम भाईचारा और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। गहलोत ने मंदिर में रामदेव जी के भजन सुनने के साथ परिसर में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर में राजस्थान सहित कई राज्यों के श्रद्धालु आते हैं।

यहां पर व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हमें यहां से देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, जोधपुर शहर महापौर कुंती देवड़ा परिहार उपस्थित थे। इससे पहले राजस्थान सरकार ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा तीर्थ के वार्षिक मेले में अन्य राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों को टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री का काजी कौंसिल सोसायटी ने व्यक्त किया आभार
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर काजी कौंसिल सोसायटी, राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया गया। सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम समाज में विवाह पंजीयन के लिए संलग्न दस्तावेजों में शहर काजी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र को मान्य कराए जाने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर सोसायटी के अध्यक्ष वाहिद अली और उपाध्यक्ष रेहान उसमानी के नेतृत्व में प्रदेशभर से आए सदस्य उपस्थित थे।