राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर एबीपी कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। गहलोत के कार्यक्रम के दौरान संबंधित क्षेत्र के आस-पास पुलिस की सख्या बढ़ा दी गई है। जगह जगह बेरीकेड्स लगाए गए है। हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉमर्स और जवाहर कला केन्द्र एनसीसी ग्राउण्ड, इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में तीन दिवसीय आईटी डे सेलिब्रेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पहुंच रहे है। इसे देखते हुए पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था की गई। पुलिसकर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है और इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव कर रहे है। आईटी डे कार्यक्रम शुरु होने से पहले पूरा जेएलएन मार्ग पुलिसकर्मियों से अटा हुआ नजर आया। किसी भी तरह की कोताही ना हो इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है। हर व्यक्ति को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। इसके साथ ही डीसीपी से लेकर एसीपी स्तर तक के अधिकारी लगातार मामले को संभाल रहे है।
यह था मामला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। कार्यक्रम खत्म होने पर मुख्यमंत्री का काफिला विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से होता हुआ जेएलएन मार्ग की तरफ बढ़ रही था। तभी कई समय से घात लगाए एसीबीवीपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का रास्ता रोककर काले झंडे दिखाए थे। इस संबंध में गांधी नगर थाना पुलिस ने एक दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस पर गिरी थी गाज
मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के मामले में अब तक आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इनमें ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी अब्दुल वहीद, महिला थाना पूर्व थानाधिकारी एकता राज, सब इंस्पेक्टर राकेश मीणा, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, गजेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, राधेश्याम की लापरवाही सामने आई थी। इन्हें सस्पेंड किया जा चुका है।
500 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
आईटी दिवस को लेकर जयपुर पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। कार्यक्रम के दौरान दो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पांच सहायक पुलिस आयुक्त, दस पुलिस निरीक्षक सहित 500 पुलिस हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल लॉ एन ऑर्डर संभालेंगे। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप ने बताया कि तीन तक होने वाले कार्यक्रम में कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कई बार जेएलएन मार्ग के यातायात को भी बंद करना पड़ेगा। ऐसे में ईस्ट जिले को 500 पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त जाब्ता दिया जा रहा है। जो कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेंगे।