
कृति 'किताब' का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
जयपुर
Chief Minister ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी ( Rajasthan Hindi Granth Academy ) की बीजग्रंथ माला की पहली कड़ी के रूप में प्रकाशित कृति 'किताब' का विमोचन किया। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission ) के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरडी सैनी की ओर से लिखित यह कृति सृजनात्मक शिक्षा पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस विमोचन कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद प्रोफेसर मथुरेश्वर पारीक ( educationist Professor Mathureshwar Pareek ) ने मुख्यमंत्री को बताया कि डॉ सैनी की यह कृति सरकार की नो बैग डे नीति ( government's no bag day policym ) को आगे बढ़ाती है और उसे सृजनात्मक शिक्षा से जोड़ती है। इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की किताबों की बहुत जरूरत है। इस मौके पर समाजसेवी राजीव अरोड़ा, अकादमी के निदेशक डॉ बीएल सैनी, शिक्षाविद डॉ प्रमिला दुबे, प्रतिभा पाराशर और विशेषाधिकारी फारुख आफरीदी मौजूद रहे।
Published on:
14 Mar 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
