25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सचिव बोले… ‘हर घर नल कनेक्शन’ देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) से गुरुवार को भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary in the Ministry of Jal Shakti) और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (एनजेजेएम) के मिशन निदेशक भरत लाल ने सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने जल जीवन मिशन की गतिविधियों के बारे में चर्चा की।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्य सचिव बोले... 'हर घर नल कनेक्शन' देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्य सचिव बोले... 'हर घर नल कनेक्शन' देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्य सचिव बोले... 'हर घर नल कनेक्शन' देना सरकार की प्राथमिकता
— मुख्य सचिव से मिले राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक
— प्रदेश में जेजेएम को लेकर की चर्चा

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) से गुरुवार को भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary in the Ministry of Jal Shakti) और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (एनजेजेएम) के मिशन निदेशक भरत लाल ने सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने जल जीवन मिशन की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत तथा एनजेजेएम की निदेशक रूपा मिश्रा भी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों को वर्ष 2024 तक समयबद्ध रूप से पूरा कर ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप 'हर घर नल कनेक्शन' देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला कलक्टर्स एवं सम्भागीय आयुक्त को भी फील्ड में कार्यों की गति बढ़ाने के लिए सतत मॉनिटरिंग के लिए निर्देश जारी किए गए है। जिला कलक्टर्स की नियमित वीसी में जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।