Nutrition Program: राजस्थान में महिला और बाल विकास को मिला नया संबल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल से नारी सशक्तिकरण और बाल पोषण को नई दिशा।
Women Empowerment: जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग की योजनाओं और बजट घोषणाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में ‘अमृत आहार योजना’ में सप्ताह में 5 दिन वितरित किए जाने वाले दूध की मात्रा बढ़ाने और ‘न्यूट्रि-किट योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राजस्थान के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे और व्यापक रूप से लागू करने की बात कही।
इन 5 विषयों पर हुआ फोकस
1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी पर चर्चा
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर पुनः मूल्यांकन और सुधार के निर्देश दिए गए। इससे ज़मीनी स्तर पर कार्यरत महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
2. ‘अमृत आहार योजना’ के तहत दूध की मात्रा बढ़ाने का फैसला
बच्चों के पोषण को प्राथमिकता देते हुए सप्ताह में 5 दिन मिलने वाले दूध की मात्रा बढ़ाकर वितरण की योजना तैयार की गई है, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण मिल सकेगा।
3. 3,688 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ की मंजूरी
राज्य सरकार समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से भवनों की मरम्मत शीघ्र कराएगी। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी।
4. न्यूट्रि-किट योजना और मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा
राजस्थान का प्रदर्शन इन योजनाओं में उल्लेखनीय रहा है। मुख्यमंत्री न्यूट्रि-किट और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए गए।
5. योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर ज़ोर, सोशल मीडिया रहेगा सक्रिय
विभाग की योजनाओं की जानकारी नियमित रूप से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जाए।