scriptchild line rescued girl in jaipur | शाबाश: मां—बाप करवाना चाहते थे गंदा काम, भेज रहे थे मुम्बई, बालिका ने 1098 पर कॉल किया और फिर ... | Patrika News

शाबाश: मां—बाप करवाना चाहते थे गंदा काम, भेज रहे थे मुम्बई, बालिका ने 1098 पर कॉल किया और फिर ...

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2022 09:01:19 pm

Submitted by:

Jaya Gupta

- चाइल्ड लाइन ने रेनवाल से किया बालिका का रेस्क्यू, शेल्टर होम में रखा

girl rescue
girl rescue

जयपुर। जयपुर जिले के रेनवाल की एक बालिका ने चाइल्ड लाइन (1098) को कॉल करके कहा कि मम्मी-पापा उसे डांस बार में काम करने के लिए मुम्बई भेज रहे हैं। उसका स्कूल छुड़वा दिया गया है। उसे बचा ले। इस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति से आदेश लेकर रेनवाल मांजी थाने के सहयोग से बालिका का रेस्क्यू किया। फिलहाल बालिका को शेल्टर होम में रखवाया गया है। उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.