
बच्चों को लेकर बढ़ रहे अपराधों को लेकर सरकार के साथ ही स्कूल प्रशासन भी सजग हो गया है। बच्चों को सुरक्षित वर्तमान देने के साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जितनी बच्चों के माता-पिता की होती है उतनी ही जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की भी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए और विद्यालयों में बच्चों के साथ हो रहे शोषण की शिकायतों को देखते हुए सीबीएसई ने एक ओर कदम उठाया है। जिसके तहत अब विद्यार्थी शोषण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे।
इसके लिए सीबीएसई ने सभी विद्यालयों से कहा है कि वह बच्चों को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत करने की ट्रेनिंग दे। जिससे अब सभी विद्यालयों में बच्चों को शोषण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कैसे की जाए यह बताया जाएगा। एेसे में विद्यार्थी शारीरिक, मानसिक या साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत ऑनलाइन कर सकेंगे। ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग 24 घंटे में कार्रवाई करेगा।
इससे पहले सीबीएसई ने शोषण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बच्चों को बच्चों को 'गुड टच और बैड टच' के बारे में बच्चों को समझाने की पहल कर चुका है। लेकिन बच्चे यह हिम्मत नहीं कर पाते कि वह ऐसी किसी घटना की जानकारी पैरेंट्स या करीबी को दें। इसी के तहत अब ऑनलाइन शिकायत करने की ट्रेनिंग देने को कहा हैं।
एनसीपीसीआर की वेबसाइट पर भी कर सकते है शिकायत -
बच्चें एनसीपीसीआर पर जाकर भी बाल शोषण के खिलाफ शिकायत कर सकते है। केंद्र सरकार ने गत वर्ष इस वेबसाइट को लॉच किया था। लेकिन विद्यालयों में अवेयरनेस कार्यक्रम नहीं चल पाने के कारण विद्यार्थियों को इस पोर्टल की जानकारी नहीं होने से बच्चों को इस पोर्टल के बारे में पता नहीं है। साथ ही शिकायत कैसे की जाए इसकी भी जानकारी नहीं हैं। एेसे में अब सीबीएसई के निर्देश के बाद विद्यार्थी शिकायत करने का तरीका सीख पाएंगे।
Published on:
27 Oct 2017 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
