1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 5 साल तक के बच्चों का घर बैठे होगा आधार नामांकन, आंगनबाड़ी और वार्ड स्तर पर होगा आधार ऑपरेटर का चयन

जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ( Jaipur Collector ) ने शुक्रवार को पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार नामांकन ( Aadhaar Enrollment ) करने वाले ऑपरेटर्स को पहला सीईएलसी किट (कस्टमाइज टेबलेट) प्रदान कर इस अभियान का शुभारम्भ किया। ( Jaipur News )

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 06, 2020

Children's Aadhaar Enrollment In Home : CELC Aadhar Operator

Children's Aadhaar Enrollment In Home : CELC Aadhar Operator

जयपुर
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ( Jaipur Collector ) ने शुक्रवार को पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार नामांकन ( Aadhaar Enrollment ) करने वाले ऑपरेटर्स को पहला सीईएलसी किट (कस्टमाइज टेबलेट) प्रदान कर इस अभियान का शुभारम्भ किया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिए चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट ऑपरेटर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं घर-घर जाकर आधार नामांकन का कार्य किया जायेगा।

महिला आपॅरेटर को मिलेगा प्राथमिकता ( Jaipur News )

जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलक्ट्रेट, जयपुर के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर और शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में सीईएलसी आधार ऑपरेटर का चयन किया जायेगा जो 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु महिला आपॅरेटर को प्राथमिकता दी जायेगी।


प्रथम चरण में कुल 259 किट वितरित किए जाएंगे

बच्चों के आधार नामांकन के लिये उनके माता-पिता की आधार कार्ड संख्या एवं उनकी बायोमीट्रिक पहचान की आवश्यकता होगी। इसी क्रम में प्रथम चरण में चयनित कुल 259 सीईएलसी आपॅरेटर को सीईएलसी किट वितरित किये जायेगें।

ये रहे मौजूद

शुक्रवार को किट वितरण के शुभारम्भ के अवसर पर जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलक्ट्रेट, जयपुर के संयुक्त निदेशक हरिमोहन गुप्ता एवं सहा0 प्रोग्रामर विकास मीणा उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के 19 जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, देर रात भीलवाड़ा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले


खाद्य सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़ा: 200 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी गरीब बनकर उठा रहे थे फायदा, अब होगी कार्रवाई...


चालक को हाईवे पर आई झपकी, सब्जियों से भरा ट्रक पलटा, दो ट्रैक्टर भी आए चपेट में...