
Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में दो चरण में 19 व 26 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होगा। जबकि इन तारीखों के इर्द-गिर्द ही स्कूलों, यूनिवर्सिटी के साथ जेईई की परीक्षाएं भी चलेगी। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षा विभाग ने जब तिथियां तय की, उस समय तक चुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई थी।
विभाग ने पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 से 20 अप्रैल के बीच निर्धारित की है। जबकि 19 अप्रैल को राज्य में 12 लोस क्षेत्रों में प्रथम चरण के चुनाव होने हैं। परीक्षाओं की तिथियां शिविरा पंचांग में 8 से 25 अप्रैल तक घोषित हैं। इन दोनों ही परीक्षाओं के बीच लोकसभा चुनाव होने है। स्कूलों में मतदान केंद्र बनेंगे राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे ने पांचवी बोर्ड परीक्षा की तिथियों में संशोधन की मांग की है।
लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथियों से राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तारीखें भी क्लैश हो रही हैं। यूनिवर्सिटी की विभिन्न परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हो रही हैं. जो 31 मई तक चलेंगी। ऐसे में मतदान की तिथि के दौरान विवि की ओर से परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाएगा। प्रशासन की ओर से कॉमर्स व राजस्थान कॉलेज का चुनाव तैयारियों और मतगणना को लेकर अधिग्रहण किया जाता है।
15 अप्रैल से जेईई मेन्स की संभावित परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद शुरू होंगी। करीब सात दिन परीक्षाएं चलेंगी। उन्नीस अप्रैल को राजस्थान में मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाती हैं। ऐसे में जेईई मेन्स की परीक्षाएं भी लोकसभा मतदान की तारीख से टकरा सकती हैं।
Published on:
18 Mar 2024 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
