scriptटाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चो को मिलेगी वैश्विक स्तर के उपचार की जानकारी | Children suffering from Type 1 diabetes will get information about global level treatment | Patrika News
जयपुर

टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चो को मिलेगी वैश्विक स्तर के उपचार की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ बच्चों मे होने वाली टाइप वन डायबिटीज पर नए उपचारों के बारे मे चर्चा करेंगे ।

जयपुरDec 06, 2024 / 10:11 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। बच्चो मे होने वाली डायबिटीज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार टाई-अप संस्थान की ओर से आयोजित किया जाएगा। सेमिनार की आयोजक सचिव डॉक्टर मीनल मोहित ने बताया की 7 व 8 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ बच्चों मे होने वाली टाइप वन डायबिटीज पर नए उपचारों के बारे मे चर्चा करेंगे ।
साथ ही इस कार्यक्रम मे टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चे भी अपने उपचार के दौरान होने वाले अनुभवों को सांझा करेंगे। डॉ मीनल मोहित ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी । बीमारी से पीड़ित बच्चो के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जुंबा, केरम, निबंध लेखन, चित्रकला, लूडो आदि रहेंगे।
इस कार्यशाला मे डॉक्टर ग्राहम ओगल, ऑस्ट्रेलिया, डॉक्टर पार्था कर, यूके, से हिस्सा लेंगे। इनके अलावा डॉक्टर बंसी साबू , डॉक्टर अर्चना शारदा, डॉ. यागनिक, डॉ. निहाल थॉमस, डॉ. अंजू वीरमानी आदि होंगे।

Hindi News / Jaipur / टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चो को मिलेगी वैश्विक स्तर के उपचार की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो