साथ ही इस कार्यक्रम मे टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चे भी अपने उपचार के दौरान होने वाले अनुभवों को सांझा करेंगे। डॉ मीनल मोहित ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी । बीमारी से पीड़ित बच्चो के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जुंबा, केरम, निबंध लेखन, चित्रकला, लूडो आदि रहेंगे।
इस कार्यशाला मे डॉक्टर ग्राहम ओगल, ऑस्ट्रेलिया, डॉक्टर पार्था कर, यूके, से हिस्सा लेंगे। इनके अलावा डॉक्टर बंसी साबू , डॉक्टर अर्चना शारदा, डॉ. यागनिक, डॉ. निहाल थॉमस, डॉ. अंजू वीरमानी आदि होंगे।