26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Children will get co-vaccine: बच्चों को लगेगा को-वैक्सीन का टीका, तैयारियों में जुटा विभाग

Children will get co-vaccine: - केंद्र सरकार तीन जनवरी से शुरू करेगा वैक्सीनेशन - राज्य में वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को लेकर तैयारियां शुरू

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Dec 28, 2021

Children will get co-vaccine vaccine, department engaged in preparations

Children will get co-vaccine vaccine, department engaged in preparations

Children will get co-vaccine:

कोरोना की इस तीसरी लहर में बच्चों पर असर को देखते हुए केंद्र सरकार 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन को हरी झंडी दे चुकी है। अब तीन जनवरी से देशभर में यह वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है। इसे देखते हुए प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग, प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बच्चों में वैक्सीन के लिए केंद्र की ओर से ‘को-वैक्सीन‘ की अनुशंसा की गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को यह वैक्सीन का स्टॉक करने और समय पर बच्चों को वैक्सीन देने के निर्देश दे दिए हैं। इसे लेकर मंगलवार को दोपहर सभी राज्यों के नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी, इसमें बच्चों को वैक्सीन से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। अभी केंद्र सरकार ने वैक्सीन के निशुल्क देने या शुल्क तय करने को लेकर साफ नहीं किया है, लेकिन यह वैक्सीन अन्य सभी लाभार्थियों की तरह निशुल्क ही दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: आज फिर रेंजिडेंट्स का दो घंटे का कार्य बहिष्कार

राज्य में इतने हैं लाभार्थी बच्चे
प्रदेश में 17 वर्ष तक के बच्चों का लक्षित समूह करीब 1 करोड़ 10 लाख है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग के पास पर्याप्त भंडारण, कोल्ड चेन तथा प्रशिक्षित मेनपावर है। वैक्सीनेशन के आते ही लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियां चलाई जाएंगी व प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि उन्हें लगे कि वैक्सीन से पूर्णतया बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक ही दिन में मिले 97 कोरोना के मरीज


बूस्टर डोज के लिए भी तैयारियां
राज्य में सभी 18 से अधिक आयुवर्ग के उन लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी जाएगी, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 माह का समय बीत चुका है। केंद्र की ओर से 10 जनवरी से बूस्टर डोज का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कोरोना महामारी की इस लहर में अधिकांश वहीं लोग संक्रमित हो रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।
इनका कहना है
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ही बच्चों में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। राज्य में कोल्ड स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन साइट तक तैयारियां पूरी हैं। केंद्र सरकार की ओर से पूरे दिशा-निर्देशों के बाद से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। बच्चों के लिए को-वैक्सीन दिए जाने के निर्देश हैं।
डॉ. रघुराज सिंह, स्टेट नोडल अधिकारी, कोरोना टीकाकरण अभियान