25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी की स्टेट विज़िट से बौखलाया चीन, अमरीका को बताया स्वार्थी

China Isnt Happy About PM Modi US State Visit: पीएम नरेंद्र मोदी की अमरीका स्टेट विज़िट से जहाँ भारत के साथ अमरीका में भी ज़बरदस्त उत्साह है, तो ऐसे लोग भी हैं जो इस स्टेट विज़िट से खुश नहीं हैं। इनमें भारत के पड़ोसी भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 21, 2023

china_freaks_out_about_pm_modi_us_state_visit_1.jpg

China isnt happy about PM Modi US State Visit

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अमरीका (United States Of America) की स्टेट विज़िट पर न्यूयॉर्क (New York) पहुंच गए हैं। 21-24 जून तक पीएम मोदी की यह स्टेट विज़िट चार दिवसीय होगी और इस दौरान पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका के कई सीईओ, राजनेताओं, अन्य मुख्य हस्तियों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी अमरीका के कुछ सीईओ से मुलाकात कर भी चुके हैं। पीएम मोदी की इस स्टेट विज़िट से जहाँ भारत और अमरीका में ज़बरदस्त उत्साह है, वहीं ऐसे लोग भी हैं जो पीएम मोदी के अमरीका जाने से खुश नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश चीन (China) की।


पीएम मोदी की स्टेट विज़िट से बौखलाया चीन

पीएम मोदी की अमरीका स्टेट विज़िट से चीन बौखलाया हुआ है। पीएम मोदी के अमरीका जाने से चीन गुस्साए हुआ है और चाइनीज़ डिप्लोमैट वांग यी (Wang Yi) ने यह साफ भी कर दिया है।

पीएम मोदी की अमरीका स्टेट विज़िट पर बात करते हुए यी ने कहा, "भारत के साथ अमरीका अपने संबंधों को सिर्फ इसलिए मज़बूत कर रहा है क्योंकि चीन के आर्थिक विकास को पीछे छोड़कर अमरीका आगे निकलना चाहता है। इसलिए अमरीका की तरफ से भारत के साथ संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पर यह प्लान चलेगा नहीं, क्योंकि ग्लोबल सप्लाई चेन में कोई भी देश चीन को पीछे नहीं छोड़ सकता।"


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की स्टेट विज़िट के दौरान बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह, जानिए अचानक क्यों बदला अमरीका

अमरीका को बताया स्वार्थी


यी ने अमरीका पर निशाना साधते हुए उसे स्वार्थी बताया। यी ने कहा, "भारत को अमरीका की जियोपॉलिटिकल जोड़-तोड़ से में नहीं पड़ना चाहिए। अमरीका सिर्फ चीन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए स्वार्थी बनते हुए एक सेल्फिश गेम खेल रहा है, लेकिन भारत को अमरीका का साथ देने के बजाय बल्कि अपने विकास के लिए चीन के साथ ट्रेड और इकोनॉमिक को-ऑपरेशन को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।"

भारत को रहना चाहिए अमरीका से दूर

यी ने आगे कहा, "अमरीका सिर्फ नाम की सर्विसेज़ ही भारत को देता है। जुबानी तौर पर। लेकिन वास्तविकता में अमरीका भारत को कुछ नहीं देता। भारत को अमरीका के स्वार्थी गेम से दूर रहना चाहिए और अपने विकास के लिए चीन के साथ व्यपारिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- अमरीका के पूर्व NSA ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया ग्लोबल लीडर, चीन को बताया दोनों देशों के लिए चुनौती