11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सख्ती तो बाहर से लेकर आए चाइनीज मांझा

विद्याधर नगर और रामगंज थाना पुलिस ने पकड़े दो मामले रामगंज पुलिस की सूचना पर दातारामगढ़ का एक दुकानदार गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
chinise_manjha.jpg

जयपुर. राजधानी जयपुर में चाइनीज मांझा के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की सख्ती को देखते हुए पतंग उड़ाने वाले बाहर से यह जानलेवा मांझा लेकर आ रहे हैं। विद्याधर नगर और रामगंज थाना पुलिस ने ऐसे दो मामलों का खुलासा किया है। रामगंज थाना पुलिस की सूचना पर दातारामगढ़ के एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।

दो युवकों को पकड़ा
एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस को रविवार दोपहर को सूचना मिली कि मंदिर मोड़ के पास रिश्ते में चाचा के पास पतंग उड़ाने आए झुंझुनूं के सूरजगढ़ निवासी आरीफ और असलम के पास चाइनीज मांझा होने सूचना मिली। पुलिस टीम ने उनको पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने यहां हर साल पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा लेकर आना बताया। दोनों आरोपियों से दो चाइनीज मांझा की चरखी बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार कर झुंझुनूं पुलिस को उनकी निशानदेही से दुकानदार को पकडऩे के लिए सूचना दी गई।

सीकर के दांतारामगढ़ से रामगंज निवासी मौसी घर आए एक ब'चे के पास चाइनीज मांझा होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने बच्चे से चाइनीज मांझा की चरखी बरामद की। पूछताछ में बच्चे ने दातारामगढ़ के एक दुकानदार से यह मांझा लाना बताया। उसकी सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस को मैसेज कर दुकानदार माना राम को गिरफ्तार िकया गया है। दुकानदार से 10 चाइनीज मांझा की चरखी बरामद की गई है।

--- वर्जन --

चाइनीज मांझा से कोई पतंग उड़ा रह है तो लोग इसकी सूचना पुलिस को दें। जानलेवा चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उनकी निशानदेही से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों को स्वत: इसके प्रति जागरूक हो। थाना पुलिस अभियान भी चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

राहुल पचार, डीसीपी, जयपुर कमिश्नरेट