
Chiranjeevi EMitra who registers the most will get a cash prize of Rs 5000
राजसमंद/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों का योजना में पंजीकरण करने वाले ई-मित्र केन्द्र संचालक को नकद 5 हजार पुरूस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 74 प्रतिशत परिवार इस योजना में पंजीकृत हो गए है, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में परिवार इस योजना से वंचित है। योजना में अधिकतम परिवारों को मोबिलाइज कर पंजीकृत करने वाली आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी पंचायत समिति एवं तहसील स्तर पर पुरूस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया की जिले में योजना के तहत अब तक राजकीय चिकित्सालय में 30 हजार 891 मरीजों ने कैशलेस उपचार का लाभ लिया है, जिनके उपचार पर 17 हजार 966 मरीजों ने चिरंजीवी योजना के तहत प्राईवेट हॉस्पीटल में बिल्कुल कैशलेस उपचार करवाया है।
ऐसे करवाएं पंजीकरण:
उन्होंने बताया की योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वित परिवार, सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार पहले से ही इस योजना में पंजीकृत है। लघु सीमांत किसान, कोविड असहाय एवं संविदा कार्मिकों को पंजीयन करवाना है, लेकिन इनके पंजीयन का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, शेष रहे सभी परिवार इस योजना से केवल 850 रुपए ई मित्र पर जमा करवा कर योजना में पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण के लिए ई मित्र केन्द्र पर और कोई शुल्क नहीं देना है। पंजीकरण के बाद परिवार का कोई भी सदस्य योजना में जुडे़ 1600 से अधिक सरकारी व प्राईवेट हॉस्पीटल में कैशलेस उपचार का लाभ ले सकते है।
Published on:
09 Feb 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
