पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का शहरवासियों को मिल रहा समर्थन, सेल्फी विद परिंडा भी मुहिम भी खास
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर शहर के स्वंयसेवी संगठन पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में जगतपुरा स्थित पर्ल स्प्रिंग सोसायटी में मंगलवार को अभियान के तहत परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की गई।