scriptजयपुर में चित्रकूट और विशेष साइबर थाना खुलेंगे | Chitrakoot and special cyber police stations will open in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में चित्रकूट और विशेष साइबर थाना खुलेंगे

मुख्यमंत्री की 13 नए सर्किल,28 थाने,26 चौकियों को मंजूरी बजट घोषणा में की गई थी घोषणा

जयपुरMay 04, 2018 / 08:05 pm

Vishnu Sharma

saharanpur news

saharanpur police station


— मुख्यमंत्री की 13 नए सर्किल,28 थाने,26 चौकियों को मंजूरी
— बजट घोषणा में की गई थी घोषणा


जयपुर/
बढ़ते साइबर क्राइमों को देखते हुए राजधानी जयपुर में विशेष साइबर थाना खोला जाएगा। साथ ही वैशाली नगर के चित्रकूट में नया थाना बनेगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में 13 नए सीओ सर्किल, 28 थाने और 26 पुलिस चौकियों की स्थापना को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने बजट में इनकी घोषणा की थी।
प्रदेश में साइबर अपराधों की बाढ़ आई हुई है। पुलिस इन अपराधों से निबटने में असहाय महसूस कर रही है। प्रदेश में साइबर क्राइम के लिए एक थाना है, लेकिन राजधानी जयपुर में भी बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट में विशेष साइबर थाना गठित किया जाएगा। इसके साथ ही वैशाली नगर जयपुर में चित्रकूट नया थाना बनाया जाएगा। इसका कारण जयपुर के वैशाली नगर थाने में अपराधों का ग्राफ लगातार हावी रहता है।
यहां नए पुलिस सर्किल …..
अलवर जिले के नीमाराणा, अजमेर के किशनगढ़ ग्रामीण, भीलवाड़ा के कोटड़ी, टोंक के पीपलू, नागौर के मुण्डवा, हनुमानगढ़ के भादरा, भरतपुर के नगर, कोटा शहर में वृत पंचम, झालावाड़ के पिडावा, जोधपुर के भोपालगढ़, सिरोही के पिण्डवाड़ा, बाड़मेर के बायतू एवं उदयपुर जिले के मावली में नए पुलिस सर्किल स्थापित किए जाएंगे।
यहां नए थाने …
वहीं जयपुर कमिश्नरेट के अलावा जयपुर ग्रामीण के सरूण्ड (कोटपूतली), अलवर के शेखपुरा अहीर, सीकर के धोद, भतरपुर के लखनपुर, धौलपुर के बाड़ी सदर, करौली के नई मण्डी हिण्डौन, सवाई माधोपुर के उदई मोड़, अजमेर के सराना, टोंक के निवाई सदर, भीलवाड़ा के बड़लियास, बीकानेर जसरासर, हनुमानगढ़ के खुईया, चूरू के साहवा, उदयपुर के सवीना एवं गिगला, बांसवाड़ा के मोटागांव, चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया (सावरिया), डूंगरपुर के साबला (बेणेश्वर), जोधपुर ग्रामीण के आसोप, जैसलमेर के भणियाणा, जालौर के भाद्राजून, सिरोही के आबूरोड रीको, पाली के ट्रांसपोर्ट नगर, कोटा ग्रामीण के दीगोद, बारां के सरथल तथा झालावाड़ के पनवाड़ में नए पुलिस थाने बनेंगे।
यहां खुलेंगी पुलिस चौकियां ….
जयपुर कमिश्नरेट के तहत एसएमएस अस्पताल ट्रोमा सेंटर, इंदिरा गांधी नगर (शिवदासपुरा), जोधपुर कमिश्नरेट के तहत 5वीं रोड ईदगाह, अजमेर में खरवा, नागौर के बूडसू, टोंक के अरनियामाल, भीलवाड़ा के गांधीनगर, कोटा ग्रामीण के कल्याखेडी (मण्डाना), बारां के कस्बा टाउन (अंता), झालावाड़ के सर्राफा बाजार, जोधपुर ग्रामीण के सामराऊ, पाली के कोसेलाव, बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्र, जैसलमेर के बीदा (सम), जालौर के सिवाड़ा, उदयपुर के कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र, बांसवाड़ा के ताम्बेसरा, धौलपुर के रामसागर, मचकुण्ड एवं वन विहार, करौली के बालाजी, सवाई माधोपुर के खिरनी, अलवर के लक्ष्मणगढ़, चूरू में न्यायालय परिसर राजगढ़, हनुमानगढ़ के डबली राठान तथा गंगानगर के रोजडी (नईमण्डी घड़साना) में नवीन पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी।

Hindi News/ Jaipur / जयपुर में चित्रकूट और विशेष साइबर थाना खुलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो