
बॉलीवुड सिंगर्स ने की जयपुर के चित्रांश की तारीफ
जयपुर. संगीतप्रेमियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म मिले इसके लिए गुलाबी नगर के चित्रांश जैन ने सिंगिंग सेंसेशंस प्लेटफार्म तैयार किया। इस प्लेटफार्म पर सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं। चित्रांश की इस पहल के लिए बॉलीवुड के सिंगर्स सोनू निगम और आशा भोसले ने प्रशंसा की है।
बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले का कहना है कि आजकल इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट्स को कोई काम नहीं मिल पाता। ऐसे में दुनिया एक अच्छा टैलेंट पहचान पाने में असफल हो जाते हैं। सिंगिंग सेंसेशंस ने ऐसे आर्टिस्ट्स को सपोर्ट करते हुए इस मंच को तैयार किया है। सोनू निगम ने बताया कि यदि ऐसा मंच पहले मिलता तो मुझे मुंबई आना नहीं पड़ता। आज कितने सिंगर्स मुंबई आकर संघर्ष भरा जीवन जीते हैं। चित्रांश ने अपने संगीत प्रेम की वजह से सीए की पढ़ाई छोड़ी और ऐसे सिंगर्स को एक मंच प्रदान करने की सोची। चित्रांश ने बताया कि देश में सिंगिंग टैलेंट अपार है बस एक प्लेटफार्म मिलने की कमी है। चित्रांश की इस पहल को कई बॉलीवुड आर्टिस्ट वरुण पृथी, सिंगर गजेंद्र वर्मा, मोहित गौड़, स्टेबिन बेन, डायरेक्टर प्रकाश झा, टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ, यूट्यूब आर्टिस्ट आशीष चंचलानी, गौरव गेरा सपोर्ट करते हैं।
Published on:
10 Mar 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
