29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के बयान से पुलिस की छवि हुई खराब

जयपुर। चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी के द्वारा राजस्थान पुलिस के प्रति अशिष्ट, अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों के दिए गए बयान की राजस्थान पुलिस सेवा परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 08, 2023

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के बयान से पुलिस की छवि हुई खराब

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के बयान से पुलिस की छवि हुई खराब

जयपुर। चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी के द्वारा राजस्थान पुलिस के प्रति अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों के दिए गए बयान की राजस्थान पुलिस सेवा परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। राजस्थान पुलिस सेवा परिषद की ओर से पुलिस महानिदेशक को मंगलवार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि 5 अगस्त को कोटडी भीलवाड़ा में प्रदर्शन के दौरान सीपी जोशी का भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पुलिस की छवि खराब हुई है। राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने बताया कि आमजन की जान माल की सुरक्षा, अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को स्थापित करने के लिए दिन रात तत्पर रहने वाले पुलिस के लिए सीपी जोशी ने अमर्यादित भाषा को प्रयोग किया है। इसे कतई उचित नहीं कहा जा सकता। उनके अर्मयादित अन्यथा शब्दों एवं भाव से लाखों पुलिसकर्मियों, उनके परिवार के लोगों की ना केवल भावनाएं आहत हुई है, बल्कि रक्षक की भूमिका निभा रही राजस्थान पुलिस के अधिकारियों, कार्मिको के सम्मान, इकबाल और छवि को भारी ठेस पहुंची है। एक जिम्मेदार पद पर आसानी जनप्रतिनिधि से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। यदि कोई पुलिसकर्मी गलत-दोषी हो तो वह दण्ड का भागी है, लेकिन पूरे पुलिस परिवार के लिए इस तरह बोलना उचित नही है। इस दौरान राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरोत्तम लाल, उपाध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत, महासचिव सुलेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।