17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHO Recruitment Exam: भजनलाल सरकार ने निरस्त कर दी ये भर्ती परीक्षा, अब इस दिन होगा एग्जाम, जानिए तारीख

CHO recruitment exam राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के चलते निरस्त कर दिया गया है। बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। अब 3 मार्च को शाम की पारी में यह परीक्षा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cho_recruitment_exam.jpg

मूल्यांकन पूरा होने के बावजूद कुवेम्पु विवि नतीजे जारी करने में पीछे

CHO recruitment exam राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के चलते निरस्त कर दिया गया है। बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। अब 3 मार्च को शाम की पारी में यह परीक्षा होगी। पहले 3531 पदों पर भर्ती निकाली थी।

19 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया। भर्ती में 92,049 आवेदन आए थे। परीक्षा में 81,585 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग से इस भर्ती के पेपर को निरस्त करने का प्रस्ताव मांगा था। भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र में से अधिकांश प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इधर, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स फेडरेशन के संरक्षक भरत बेनीवाल ने कहा कि भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर अब 5500 की जाए।

यह भी पढ़ें- एक और बड़ा झटका, राजस्थान में 3531 पदों पर भर्ती होगी रद्द, एक्शन में भजनलाल सरकार

पद बढ़ाने पर ही दोबारा लिए जाएंगे आवेदन
भर्ती का आयोजन अब 3 मार्च को किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे। अभी पद बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। पद बढ़ाए जाते हैं तो आवेदन फिर से लेंगे।
- आलोक राज, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

यह भी पढ़ें- CLATE 2024 admission list: ये कैसा आरक्षण, टॉपर्स खा गए राजस्थानी छात्रों का हक, जानिए पूरा मामला