जयपुर

Chocolate Day 2023: कस्टमाइज चॉकलेट है खास, बिना बोले पहुंचाएं दिल से दिल तक बात

जिसे आप प्यार करते हैं, उनको नहीं बता पा रहें, तो परेशान ना हों, मार्केट में कस्टमाइज चॉकलेट अवलेबल हैं, जिन पर लिखे मैसेज से आपकी बात उन तक पहुंच जाएगी

2 min read
Feb 09, 2023
chocolate day 2023 : कस्टमाइज चॉकलेट है खास, बिना बोले पहुंचाएं दिल से दिल तक बात

जयपुर। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वीक में सबसे पहले रोज डे आता है, जो कि सात फरवरी को था। वहीं, आठ फरवरी को प्रपोज डे मना। नौ फरवरी यानी गुरुवार को वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और आज इस दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को उनकी फेवरेट चॉकलेट देकर अपने दिल की बात कहते हैं और रिश्तों में मिठास घोलते हैं।

जो लोग रोज डे या प्रपोज डे पर भी अपने दिल की बात नहीं कह पाए है, उनके लिए चॉकलेट डे अच्छा दिन है, अपनी बात कहने का, ऐसे में अगर आपने अब तक अपने दिल की बात अपने स्पेशल वन को नहीं कही है तो जल्दी से मार्केट जाएं एक कस्टमाइज चॉकलेट लें और बिना कुछ कहें अपनी बात उन तक पहुंचाएं। जी हां, अगर आप अपने दिल की बात बोल कर जिसे आप प्यार करते हैं, उनको नहीं बता पा रहें, तो परेशान ना हों, मार्केट में कस्टमाइज चॉकलेट अवलेबल हैं, जिन पर लिखे मैसेज से आपकी बात उन तक पहुंच जाएगी।

खर्चा भी ज्यादा नहीं
वैसे तो राजधानी जयपुर में अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर की चॉकलेट उपलब्ध हैं, जो साल भर बिकती हैं। लेकिन वेलेंटाइन वीक की बात ही अलग होती है। इस अवसर पर विभिन्न चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर में चॉकलेट की विशेष वैराइटी कपल्स के लिए लेकर आती हैं। इनमें से ही एक है कस्टमाइज चॉकलेट, इनकी खासियत है इन पर लिखे मैसेज, फॉरेवर इन लव विद यू, लव यू, विल यू बी माई स्वीट हार्ट जैसे मैसेज वाली यह चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं; इनकी कीमत है केवल 50 रुपए।

हार्ट शेप चॉकलेट
चॉकलेट डे के लिए हार्ट शेप चॉकलेट पंसद की जाती है। रिश्तों में मिठास घोलने के लिए दिल के आकार की चॉकलेट से बेहतर और कुछ हो भी नहीं सकता है। वहीं, इस स्पेशल डे को और भी खास बनाने के लिए हार्ट शेप के कई फ्लेवर भी बाजार में हैं।

किसेज चॉकलेट, रोज चॉकलेट भी
चॉकलेट डे के अवसर पर हर कोई अपने पार्टनर को कुछ नया भेंट करना चाहता है। ऐसे में, हार्ट शेप चॉकलेट के साथ आमंड चॉकलेट की कैटेगरी में किसेज और रोज शेप वाली नई वैराइटी भी बहुत पसंद की जा रही हैं। विभिन्न फ्लेवर्स में मिलने के कारण युवा इसे काफी खरीद रहे हैं। हार्ट शेप,आमंड चॉकलेट,सिल्क पाप हार्ट, लग्जरी क्रंची चॉकलेट, किसेज चॉकलेट, चॉकलेट विथ टी रोज, डार्क चॉकलेट, चॉकलेट विद टैडी, रोज शेप चॉकलेट आदि।

क्या कहते हैं विक्रेता
सी स्कीम स्थित एक विक्रेता आशीष महाजन का कहना है कि चॉकलेट में डिफरेंट वैराइटी उपलब्ध है। यूथ रोज शेप, हार्ट शेप और कस्टमाइज शेप की चॉकलेट खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। शेप की मांग अधिक है। हालांकि कुछ नई वैराइटी भी आई है। उन्हें भी युवा खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं।

Published on:
09 Feb 2023 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर