जयपुर। जूनियर एनटीआर और रामचरण के मशहूर सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu’ song.) से बेस्ट कोरियोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award for Best Choreography ) जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले साउथ इंडियन फिल्मों (South Indian films) के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित (Choreographer Prem Rakshit ) इन दिनों जयपुर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनसे मिलने फिल्म के सेट पर बड़ी संख्या में जयपुराइट्स पहुंच रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर रवि चरन ने बताया कि’ द वल्र्ड ऑफ नवाब ‘की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है और एक एक गाने की शूटिंग जयपुर में की जाएगी। बाहुबली के मुख्य कैमरामैन रमेश बाबू इस फिल्म का फिल्मांकन कर रहे हंै। फिल्म इसी साल पांच भाषाओं में पूरे देश में रिलीज़ होगी। फिल्म में मुकेश गुप्ता,अनन्या नगाला,राहुल देव और मुरली शर्मा मुख्य भूमिका में नजऱ आएंगे। कोरियोग्राफऱ प्रेम रक्षित ने कहा कि उन्हें राजस्थानी फ़ूड बेहद पसंद है । वे यहां की भव्यता और एतिहासिक विरासत को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं।