22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने पकड़ी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

पाली के सदर थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 28, 2021

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने पकड़ी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने पकड़ी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर ने पाली के सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में शराब बरामद की हैं। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां बरामद की। पुलिस ने ट्रक जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 28 दिसंबर पुलिस उप अधीक्षक,पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के सुरविजन में टीम द्वारा जिला पाली के सदर थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बारह चक्का ट्रक गुजरात जा रहा है। जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस ने बताया कि उप अधीक्षक पुलिस के सुपरविजन में दुष्यन्त सिंह,शाहिद अली,शंकर दयाल शर्मा हैड कांस्टेबल व रविन्द्र सिंह कांस्टेबल की टीम को रवाना किया गया। टीम ने पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुखबीर के बताए अनुसार ट्रक को चैक किया तो चालक ट्रक को आडा तिरछा कर भगा कर बचकर निकलने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने सदर थाना जिला पाली के सहयोग से बडी मुश्किल से ट्रक को रुकवाकर ट्रक चालक से गाडी में भरे सामान की जानकारी चाही गई तो चालक डर गया और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रक में भरे आलू के बोरों को उतारकर चेक किया तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां नजर आई। पूछताछ पर चालक ने बताया कि वह यह अवैध शराब सीकर जिले के निमोडी कुशलपुरा निवासी देवीलाल निठारवाल से लाया है तथा गुजरात के जामनगर में रहने वाले ट्रक मालिक अमीन मियां पुत्र मोहम्मद मियां निवासी जूनागढ, हाल जामनगर, गुजरात को सप्लाई करने वाला था। चालक ने बताया कि वह पहले भी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत 50 लाख रूपये आंकी गई हैं।