24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

81 हजार 964 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का दावा

81 हजार 964 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का दावा - चिकित्सा विभाग ने रेमडेसिविर वितरण पर जारी किए आंकड़े

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Apr 26, 2021

Claim to provide 81 thousand 964 Remadecivir injections

Claim to provide 81 thousand 964 Remadecivir injections

Jaipur निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत और राज्य सरकार के समय पर उपलब्ध नहीं करवाने आरोप के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते केसेज के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन के व्यवस्थित वितरण के प्रयास किए जा रहे हैं । चिकित्सा संस्थानों की मांग और उपलब्धता के अनुसार इंजेक्शनों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रेल से अब तक 81 हजार 964 इंजेक्शनों का वितरण सरकारी और निजी अस्पतालों किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में 53 हजार 552 और निजी क्षे़त्र से 27 हजार 631 और लगभग 74 निजी अस्पतालों को 781 रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरण किए जा चुके हैं।

क्रय आदेश कर चुके जारी
चिकित्सा मंत्री का कहना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की अप्रत्याशित मांग के अनुसार आरएमएससीएल की ओर से अप्रेल माह में कुल 1,75,000 मात्रा के क्रय आदेश सिप्ला, कैडिला हैल्थकेयर और मायलेन लेबोरेट्री को जारी किए गए। इस 1 माह में पहले से लगभग 8.5 गुना ज्यादा रेमडेसिविर के क्रयादेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महंगे और आपूर्ति कम होने के बावजूद भी 36 टोसिलीजूमेब इंजेक्शन वितरण के लिए जारी किए गए हैं।

राज्य का कोटा किया रिवाइज
डॉ. शर्मा ने बताया कि 22 अप्रेल को भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों को रेमडेसिविर का अलोकेशन किया गया था, जिसमें से राजस्थान को 21 अप्रेल से 30 अप्रेल तक मात्र 26,500 इंजेक्शन का आवंटन किया गया। चिकित्सा सचिव की ओर से केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर मांग के अनुसार राज्य का कोटा रिवाइज करने के लिए लिखा। अब भारत सरकार ने राजस्थान का कोटा रिवाइज करके 67,000 कर दिया है।