17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट टूर्नामेंट पर विवाद बरकरारः एक मंत्री व दो विधायक आमने-सामने, कांग्रेस की राजनीति पर भी दिखेगा असर

-करबला मैदान पर मंत्री महेश जोशी के पुत्र की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने के बाद बढ़ा था विवाद,क्रिकेट मैच के आयोजन के विरोध में खड़े लोगों के समर्थन में आए विधायक रफीक खान और अमीन कागजी, पुलिस में कराई गई शिकायत दर्ज

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। राजस्थानी जयपुर के आमेर रोड स्थित करबला मैदान पर मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी की ओर से विरोध के बावजूद क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है। जयपुर कांग्रेस के कई नेता जहां टूर्नामेंट के पक्ष में थे तो कई नेता अब टूर्नामेंट के विरोध में खड़े अल्पंसख्यक नेताओं के समर्थन में उतर आए हैं।

आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान और किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी अब टूर्नामेंट के विरोध में उतर आए हैं, जिसके बाद जयपुर कांग्रेस की राजनीति में भी इसका असर देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के बहाने एक मंत्री और दो कांग्रेस विधायक आमने-सामने हो गए हैं। वहीं सिविल लाइंस से विधायक और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इस पूरे मामले पर बयानबाजी से बच रहे हैं और वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं।

टूर्नामेंट स्थगित, विवाद बरकरार
इधर आयोजकों की ओर से भले ही कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हों लेकिन अंदर खाने चर्चा है कि अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े दो विधायकों के क्रिकेट टूर्नामेंट के विरोध में मैदान में आने के बाद आयोजकों ने टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला लिया है।

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई
करबला मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का विरोध कर रहे हैं कुछ अल्पसंख्यक नेताओं को पुलिस के अधिकारियों के द्वारा धमकाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है, जिसके बाद विधायक अमीन कागजी और रफीक खान ने गुरुवार को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात करके दोषी पुलिस अधिकारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी। वही टूर्नामेंट का विरोध कर रहे हैं अल्पसंख्यक नेताओं ने भी कमिश्नर को लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि मंत्री के दबाव में पुलिस उन्हें आए दिन धमका रही है।

जिलाध्यक्ष को लेकर आमने-सामने हैं जोशी-रफीक
दरअसल आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान और मंत्री महेश जोशी के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा है। दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि जयपुर हेरिटेज में विधायक रफीक खान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनना चाहते हैं, जबकि महेश जोशी अपने किसी समर्थक को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसी को लेकर पिछले कई महीनों से दोनों के बीच लंबी अदावत चली आ रही है। वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट के बहाने मौका पाकर रफीक खान अब जोशी के विरोध में उतर चुके हैं।


गौरतलब है कि राजधानी जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था। इसी के तहत हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भी मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी ने करबला मैदान पर क्रिकेट लीग के आयोजन की घोषणा की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यक नेताओं ने करबला की जमीन पर वक्फ बोर्ड की बिना अनुमति के क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर विरोध जताया था। विरोध करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था।