6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक पक्ष ने पिस्टल से किया फायर, इलाके में फैली दहशत

( jaipur crime news ) कानोता इलाके में आपसी विवाद ने शुक्रवार शाम झगड़े ( clash in two groups in jaipur ) का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में शुरू हुई मारपीट में एक पक्ष ने लाईसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैला दी। पुलिस ने फायरिंग ( firing in jaipur ) करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लाईसेंसी पिस्टल जप्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैै।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 13, 2019

जयपुर
कानोता इलाके में पड़ोसियों के बीच हुए आपसी विवाद ने शुक्रवार शाम झगड़े ( clash in two groups in jaipur ) का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में शुरू हुई मारपीट में एक पक्ष ने लाईसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैला दी। पुलिस ने फायरिंग ( firing in jaipur ) करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लाईसेंसी पिस्टल जप्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैै।

यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस ( japur police ) ने बताया कि मामले में वृंदावन विहार जामडोली निवासी भागचंद मीना (60) को गिरफ्तार किया है। वह कस्टम व सेंट्रल इक्साइज डिपाटमेंट से रिटायर्ड है। घटनाक्रम के मुताबिक, उसके पड़ौस में हिम्मत सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बड़ा हो गया और झगड़े का रूप ले लिया।

लाईसेंसी पिस्टल निकाली और हवाई फायर कर दिया ( dispute in two groups )

शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। झगड़े से गुस्साए एक पक्ष ने घर में रखी लाईसेंसी पिस्टल निकाली और हवाई फायर ( firing during clashes in two groups ) कर दिया। गोली चलने की आवाज से दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह खबरें भी पढ़ें...

जांच के निर्देश के बाद सरकारी दफ्तर में लगी आग, सबूत हुए खाक, षड़यंत्र का अंदेशा


बजरी खनन को लेकर जनप्रतिनिधि नाराज, बोले- प्रति डम्पर हो रही है एक-एक हजार की अवैध वसूली

खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाना है तो हो जाएं तैयार, 16 अक्टूबर से लगेंगे शिविर