17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west bengal: टीएमसी के 2 गुटों में झड़प, 14 घंटे बाद 6 गिरफ्तार

बेहला के चरकतला इलाके में टीएमसी के 2 गुटों में झड़प के 14 घंटे बाद 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेला आयोजन को लेकर गुटबाजी में कई राउंड गोलियां चली। पुलिस के मुताबिक चरकताला में दो समूहों के बीच झड़प में कई घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
west bengal: टीएमसी के 2 गुटों में झड़प, 14 घंटे बाद 6 गिरफ्तार

क्षग्रिस्त कार

कोलकाता. बेहला के चरकतला इलाके में टीएमसी के 2 गुटों में झड़प के 14 घंटे बाद 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेला आयोजन को लेकर गुटबाजी में कई राउंड गोलियां चली। पुलिस के मुताबिक चरकताला में दो समूहों के बीच झड़प में कई घायल हो गए। विवाद इस बात से शुरू हुई कि मेले की जिम्मेदारी किस समूह की होगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 10 बजे इलाके में कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में अचानक मारपीट होने लगी। बेहला पूर्व विधानसभा के चरकतला क्षेत्र ने चरक मेले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों संघर्ष छिड़ गया। मंगलवार रात दोनों पक्षों में मारपीट ईंट फेंकने और तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुई। फायरिंग के भी आरोप हैं। घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। इलाके में तनाव का माहौल रहा।

पुलिस ने हालात को किया काबू में

लोगों के आरोप है कि दोनों गुटों में विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात इसने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के बीच फायरिंग की भी जानकारी दी। खबर मिलते ही बेहला थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ममता और उनके भतीजे के गुट की लड़ाई: अधीर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बेहला की घटना पानी की तरह साफ है। यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के गुट के बीच इलाका दखल की लड़ाई है। दोनों गुट में इस बात की लड़ाई है कि कौन रंगदारी टैक्स वसूलेगा। सभी अपराधी और लुटेरे तृणमूल में शामिल हो गए हैं।

कार्रवाई करें मुख्यमंत्री: सुजन चक्रवर्ती

माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात दिन में बंगाल को अवैध हथियार से मुक्त करने की बात कही थी। समूचे राज्य की बात तो अलग है। वे कोलकाता को ही अवैध हथियार से मुक्त नहीं कर पाईं। तृणमूल के गुंडे कोलकाता में इलाका दखल के लिए खुलेआम गोली चला रहे हैं।

लूट के माल के बंटवारे के लिए लड़ाई: दिलीप

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल के दो गुट लूट के माल के बंटवारे के लिए लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी जगह तृणमूल के लोग ही लूट-पाट और मारपीट कर रहे हैं।