5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

तेलंगाना से तस्करी कर राजस्थान में बेची गई 10वीं की छात्रा, खरीददार ने किया यौन शोषण, दादी की शिकायत से खुला राज

लड़की के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं और वह अपनी दादी के साथ रह रही थी। आरोपी उसको फुसलाकर साथ ले गए और राजस्थान में बेच दिए। पुलिस ने आरोपी दंपति समेत राजस्थान के खरीददार को भी गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 29, 2025

sexually abused

प्रतीकात्मक तस्वीर - Freepik

जयपुर। तेलंगाना की नाबालिग लड़की की तस्करी कर राजस्थान में बिक्री करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है। खरीदने वाले शख्स पर किशोरी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। किशोरी की दादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तेलंगाना की आदिलाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण, तस्करी और यौन शोषण के सिलसिले में महाराष्ट्र के एक दंपति सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आदिलाबाद जिला पुलिस के अनुसार, पीड़िता 10वीं की छात्रा थी और अपनी दादी के साथ रह रही थी। आरोपी झूठे बहाने से बहला-फुसलाकर लड़की को राजस्थान ले आए और 10 हजार रुपये में बिक्री कर दिए।

पकड़े गए आरोपी

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी दंपति, जिनकी पहचान निर्मला बापुन्या आत्रम (47) और बापुन्या राजाराम आत्रम (49) के रूप में हुई है, दोनों महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने जून महीने की शुरुआत में लड़की को भीमपुर मंडल में उसके रिश्तेदार के घर से ले गए थे।

समारोह में शामिल होने के बहाने ले गए थे साथ

पुलिस अधिकारियों ने बताया, लड़की के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं और वह अपनी दादी के साथ रह रही थी। परिवार की स्थिति को जानते हुए, दंपति ने लड़की को एक समारोह में शामिल होने के लिए राजी किया और उसे बस से नागपुर ले गए। इसके बाद लड़की को लेकर राजस्थान आ गए। राजस्थान में ही लड़की को 10 हजार रुपये में बेच दिया गया। इसके बाद खरीदार ने उसका यौन शोषण किया।

दादी की शिकायत पर मामले का खुलासा

यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता की दादी ने 22 जून को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह 2 जून से लड़की की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान, आत्रम दंपति पर संदेह हुआ। कथित तौर पर आरोपी महिला ने लड़की को वापस लाने के लिए तीन दिन का समय मांगा और उसकी दादी को लौटा भी दिया।

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ केस

दादी की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने किरण नामक खरीदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों पर POCSO अधिनियम और मानव तस्करी से संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को दिनभर बाइक पर घुमाया, बलात्कार किया और रात में हत्या करके घर लौटा, आरोपी गिरफ्तार