9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: नाबालिग लड़की को दिनभर बाइक पर घुमाया, बलात्कार किया और रात में हत्या करके घर लौटा, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से अपराध की हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक युवक ने नाबालिग लड़की को दिनभर बाइक पर घुमाया और बलात्कार किया। इसके बाद हत्या करके घर लौट आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Crime News

प्रतीकात्मक तस्वीर

चित्तौड़गढ़। जिले में नाबालिग लड़की की मिली लाश का पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि लड़की को घुमाने के बहाने साथ ले गया और बलात्कार करने के बाद रात में हत्या कर दी। इसके बाद वह घर लौट आया, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला 22 जून का है, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाड़ी से मकनपुरा रोड के बीच एक अज्ञात किशोरी की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लाश की फोटोग्राफी करवाई। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर सूचना जारी की।

सीसीटीवी में बस स्टैंड की तरफ जाती दिखी किशोरी

लाश की शिनाख्त होने के बाद मृतका के परिजनों ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया था। सदर थानाधिकारी संजय शर्मा की टीम ने मामले की गहनता से जांच की। 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें किशोरी 22 जून को सुबह बस स्टैंड की तरफ जाती हुई दिखाई दी।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

CCTV फुटेज में किशोरी को एक बाइक चालक के साथ बात करते और उसके साथ जाते हुए देखा गया। टीम ने बाइक के नंबर का पता कर उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाइक का मालिक घनश्याम तहसील निम्बाहेड़ा होना पाया गया।

दोस्ती का झांसा देकर किशोरी को साथ ले गया

इसके बाद पुलिस ने घनश्याम को सरहद कच्ची बस्ती निम्बाहेडा के पास से डिटेन कर पूछताछ की। आरोपी घनश्याम ने पूछताछ में बताया कि 22 जून की सुबह 8 से 9 बजे के बीच वह किसी काम से अपनी बाइक से निम्बाहेडा बस स्टैंड गया था। जहां से उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ घूमने और दोस्ती का झांसा देकर बाइक पर बिठा लिया।

पत्थर मारकर की हत्या

आरोपी ने बताया कि पूरा दिन वह किशोरी को कई जगह घुमाता रहा। रात के समय में बाड़ी बांध पर बाइक रोक दी। फिर उसे धक्का देकर सड़क किनारे गिरा दिया। लड़की के गिरने के बाद उसने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। जांच में जुर्म साबित होने के बाद पुलिस ने आरोपी घनश्याम को अपहरण, हत्या और पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : दोस्त की पत्नी को घूमने के बहाने साथ लाया, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो मचा हड़कंप, दोनों गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग