
जयपुर. दिवाली नजदीक आने के साथ ही मौसम में बदलाव के चलते अस्थमा के मरीजों की परेशानी बढऩा शुरू हो गई है। सवाई मानसिंह अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इन दिनों अस्थमा के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
बीते सप्ताह से अकेले एसएमएस अस्पताल में रोजाना 40-50 ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। अस्थमा रोग विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली तक ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। इसका मुख्य कारण पटाखों से निकलने वाला धुआं होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के श्वास एवं अस्थमा रोग विशेषज्ञ नरेन्द्र खिप्पल के अनुसार सर्दी का मौसम शुरू होने और दिवाली नजदीक आने के साथ ही ऐसे मरीजों की परेशानियां बढ़ती हैं। सावधानी बरतना ही इनसे बचने का सबसे बड़ा उपाय है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ विशाल अग्रवाल के अनुसार अस्पताल में रोजाना 50 से अधिक मरीज आ रहे हैं। करीब एक पखवाड़े से घरों और दुकानों की साफ सफाई का काम भी जारी है। इस दौरान उड़ रही धूल से भी अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
यह रखें ध्यान
- सफाई के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर रखें, आंखों पर चश्मा लगा लें
- अस्थमा के मरीज धूल के संपर्क में आने से बचें
- सुबह-शाम हल्की सर्दी के समय घर से बाहर निकलते समय आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़े पहनें
- दोपहिया वाहन चलाते समय मुंह को ढककर रखें
Published on:
24 Oct 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
