स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में मंगलवार से 15 दिसम्बर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। निगम आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा, करकट और पॉलिथीन मुक्त किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि इस सफाई अभियान के तहत शहर के प्रमुख प्रवेश द्वार और अन्य स्थानों पर लगे कचरों के ढेरों को साफ करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही सभी कार्यालयों, मुख्य पर्यटन स्थलों और बस स्टैंड, स्कूल और अस्पतालों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत बिना परमिशन के लगाए गए विज्ञापन होर्डिंग्स को हटाने और दीवार पर लिखे विज्ञापनों को हटाने का कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान शहर के विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही इस अभियान की एक डाक्यूमेंट्री तैयार कर स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर डाली जाएगी। इस अभियान के तहत फल व सब्जी मंडी में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की प्रशासनिक अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकाय संस्था को राजस्थान दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।