
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मालवीय नगर पुलिया के पास श्रमदान कर प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों और स्वच्छता सैनिकों से उन्होंने प्रदेश को साफ रखने में योगदान देने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने रिसाइकिल ऐप और जयपुर 311 ऐप का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर तक सामूहिक जन भागीदारी से श्रमदान कर गांवों एवं शहरों में सफाई तथा स्वच्छता पर काम किया जाएगा। सम्पूर्ण स्वच्छता जन सहयोग से ही संभव है।
सीएम ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्य भर में सात करोड़ पौधे लगाए गए हैं। मानसून की मेहरबानी और सरकार के प्रयासों से बड़ी संख्या में पौधे जीवित हैं।
कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर विधायक कालीचरण सराफ और गोपाल शर्मा, ग्रेटर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे।
खास-खास
-मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर सम्मानित भी किया। -महिला सफाई मित्रों ने मुख्यमंत्री के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा।
दोनों ऐप का समझें उपयोग
‘रिसाइकिल’: इसमें घर के अनुपयोगी सामान को बेचने का प्रावधान है। रद्दी से लेकर मोबाइल, टीवी और अन्य सामान बेचा जा सकेगा।
‘जयपुर 311’: किसी भी शिकायत और स्टेट्स देख सकेंगे। ऑनलाइन पाॢकंग बुक कराने से लेकर डेयरी बूथ, ट्रेड लाइसेंस के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
प्रदेश की खुशहाली की कामना
सीएम ने शहर आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में उन्होंने महिलाओं को तुलसी के पौधे भी बांटे।
Published on:
18 Sept 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
