जयपुरPublished: May 26, 2023 12:24:31 pm
Kirti Verma
National Institute of Ayurveda: खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) में उनका इलाज किया जाएगा। इसके लिए यहां मर्मोलोजी एवं स्पोट् र्स मेडिसिन विभाग की ओर से क्लीनिक की शुरुआत की गई है।
जयपुर. National Institute of Ayurveda: खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) में उनका इलाज किया जाएगा। इसके लिए यहां मर्मोलोजी एवं स्पोट् र्स मेडिसिन विभाग की ओर से क्लीनिक की शुरुआत की गई है। विभाग की सहआचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी व जिम में एक्सरसाइज के दौरान चोट लगने या गिरने से घायल होकर युवा, बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में रोजाना 10 से 15 केस आ रहे हैं। यह देखते हुए विभाग ने इस क्लीनिक की शुरुआत की, जिसमें स्पोट् र्स मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों के साथ फीजियोथैरेपिस्ट भी सेवाएं दे रहे हैं। क्लीनिक में मरीजों को स्पोट् र्स इंजरी के साथ ही मर्म संबंधित समस्याओं का भी इलाज मिलेगा।