scriptInstructions to CS of High Court, Make a system to follow law made for transgender, Rajasthan News | सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश | Patrika News

सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 10:04:25 am

Submitted by:

Kirti Verma

राजस्थान हाईकोर्ट ने जन्म के समय महिला-पुरुष दोनों के गुण वाले व्यक्ति के सर्जरी से पुरुष बनने के बावजूद सर्विस रिकॉर्ड में जेंडर नहीं बदलने को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की शिकायतों के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए वर्ष 2019 के कानून के अंतर्गत जिला स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए।

photo_6307604845560969810_x.jpg

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जन्म के समय महिला-पुरुष दोनों के गुण वाले व्यक्ति के सर्जरी से पुरुष बनने के बावजूद सर्विस रिकॉर्ड में जेंडर नहीं बदलने को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की शिकायतों के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए वर्ष 2019 के कानून के अंतर्गत जिला स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए। सभी जिला कलक्टर को इस कानून की पालना के लिए दिशा-निर्देश जारी कर 4 सितंबर तक पालना रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.