25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं कपड़े

रिपोर्ट: 44 फीसदी भारतीय उत्पाद को स्टोर पर देखने के बाद खरीदते हैं ऑनलाइन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 11, 2022

देश में ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं कपड़े

देश में ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं कपड़े

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में लोग जमकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष देश में डिजिटल खरीदारों की संख्या 29 करोड़ थी, जिसके वर्ष 2025 तक बढ़कर लगभग 40 करोड़ होने का अनुमान है। देश में ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा खरीदारी कपड़ों की होती है और रिटर्न भी इन्हीं का किया जाता है। इसके बाद मोबाइल फोन और स्टेशनरी के सामान की ऑनलाइन खरीदारी सर्वाधिक होती है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद
भारत में 72 प्रतिशत लोग ऑनलाइन शॉपिंग को मनोरंजक मानते हैं। डिजिटल खरीदारों में 44 फीसदी उत्पाद को स्टोर पर देखने के बाद ऑनलाइन लेना पसंद करते हैं। कई बार इसकी बड़ी वजह वस्तु के मूल्य पर मिल रहा डिस्काउंट होता है। लोग ऑनलाइन सामान लेते समय रिव्यू और रेटिंग पर भी ध्यान देते हैं। खासतौर से अगर उत्पाद महंगा हो।

सोशल मीडिया से भी शॉपिंग
देश में आधे से ज्यादा भारतीय चाहते हैं कि उन्होंने जो सामान ऑनलाइन मंगाया है, वह कम से कम समय में डिलीवर हो जाए। उत्पाद का इंतजार करने में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा धैर्य रखती हैं। भारत में 36 प्रतिशत खरीदार इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी उत्पाद मंगवाते हैं। इन प्लेटफॉर्म से ई-शॉपिंग करने के मामले में भारत, थाईलैंड और यूएई के बाद तीसरे नंबर पर है।

डिजिटल उत्पादों की खरीद सर्वाधिक
ऑनलाइन खरीदारी सबसे ज्यादा यूट्यूब से प्रभावित होती है। भारत में 40 प्रतिशत भारतीय यूट्यूब वीडियोज देखकर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि खरीदते हैं। पिछले कई वर्षों में देश में ऑनलाइन म्यूजिक, सॉफ्टवेयर और ई-बुक्स जैसे डिजिटल उत्पादों की मांग बढ़ी है। 47 प्रतिशत भारतीय इन्हें ऑनलाइन खरीदते हैं। फ्यूचर शॉपर रिपोर्ट 2022 के अनुसार इस ऑनलाइन खरीद के मामले में भारत, विश्व में पहले स्थान पर है।