26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में मिड मार्केट की मदद कर रहा क्लाउड

सैप इंडिया का इमर्सिव मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में मिड मार्केट की मदद कर रहा क्लाउड

जयपुर. सैप इंडिया का इमर्सिव मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर 'ट्रांसफॉर्मेशन एक्सप्रेस मिड मार्केट उद्यमों के लिए बिजऩेस ट्रांसफॉर्मेशन लाने व क्लाउड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जयपुर पहुंचा है। राजस्थान में लगभग 26.87 लाख माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइज (एमएसएमई) हैं, जो 46.33 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं। व्यवसायों के लिए आवश्यक हो गया है कि वे इनोवेशन की मदद से नई चुनौतियों का सामना करें। 'ट्रांसफॉर्मेशन एक्सप्रेस के साथ इस राज्य की एसएमई इकाईयों को फस्र्ट हैंड व्यू मिलेगा। सैप इंडियन सबकॉन्टिनेंट के उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि 'हमारे 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक एसएमई हैं। इसलिए सैप देश में इस सेगमेंट के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ट्रैवलिंग सेंटर के रूप में डिजाइन की गई इस बस में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, जैसे राइज विद सैप, सैप की डिजिटल कोर, प्रोक्योरमेंट, कस्टमर एवं पीपुल एक्सपीरियंस समाधान मौजूद हैं।

फ्यूचर के लिए स्किलिंगः सैप इंडिया स्थानीय उद्योग/ट्रेड संगठनों और एकेडेमिक संस्थानों के साथ काम करते हुए युवा विद्यार्थियों को क्लाउड टेक्नॉलॉजी की शक्ति का फर्स्ट-हैंड व्यू प्रदान करेगा और दिखाएगा कि यह व्यवसायों को वृद्धि व विस्तार करने में किस प्रकार मदद कर सकता है।

सस्टेनेबिलिटी लानाः बस की हर किलोमीटर की यात्रा के लिए सैप इंडिया एक पौधा लगाएगा, ताकि कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सके। यह बस 7000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर तय कर एसएमई को इस बात का फर्स्ट हैंड व्यू प्रदान करेगी कि क्लाउड पर आधारित डिजिटल कोर किस प्रकार उद्यमों को ज्यादा तेजी से योजना बनाने और ढलने में मदद कर सकती है। इसमें इंटरैक्टिव प्रोडक्ट डेमो, एक वर्चुअल रियलिटी प्रदर्शनी और जानकारीयुक्त सत्र शामिल हैं।