
प्रदेश के कई जिलों में फिर से हीटवेव का असर
बीकानेर, भरतपुर संभाग में दो दिन गर्मी का दौर
जयपुर में बादल छाए, गर्मी से राहत
जयपुर। दक्षिण पश्चिमी मानसून मुंबई पहुंचने के बाद प्रदेश में अब प्री मानसून गतिविधियां जल्द शुरू होने वाली हैं। कुछ जिलों में छिटपुट बौछारों का दौर बीते 24 घंटे में जारी रहा वहीं बीकानेर और भरतपुर संभाग में अगले एक दो दिन भीषण हीटवेव का दौर रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पश्चिमी जिलों में दिन के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में आज धूलभरी हवा चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
बीते 24 घंटे में पिंकसिटी समेत कई जिलों में दिन में पारे में फिर से उछाल दर्ज किया गया। जयपुर में पारा करीब तीन डिग्री तक बढ़कर 43 डिग्री के पार पहुंच गया। टोंक के वनस्थली में दिन में सर्वाधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रेकॉर्ड हुआ।
जयपुर में दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी का असर रात में भी नजर आया। बीती रात फिर से पारा दो डिग्री उछलकर 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के अलावा रात में भी शहर में गर्मी के तेवर तीखे रहे। धौलपुर में सर्वाधिक 33.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जोधपुर 31.5, अलवर 31.6, करौली 32.3, कोटा 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीते 24 घंटे में राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़, उदयपुर, बांसवाड़ा जिलों में हल्की बारिश हुई। चित्तौड़ के कपासन में सर्वाधिक 26, कुंभलगढ़ में 13, उदयपुर के चीकली में 11 मिमी बारिश मापी गई।
कहां कितना रात में पारा
अजमेर 30.3, भीलवाड़ा 29, पिलानी 28.5, चित्तौड़गढ़ 28.4, डबोक 25.5, अंता बारां 30.9, डूंगरपुर 28.4, सिरोही 25.2, माउंटआबू 21.2, बाड़मेर 29.8, जैसलमेर 28.6, फलोदी 30.6, बीकानेर 30.6, चूरू 29.3, श्रीगंगानगर 28.4, संगरिया 26.6, जालोर 30.8
Published on:
11 Jun 2024 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
