
Weather Alert: राजस्थान के 6 संभागों में तबाही मचा सकते हैं बादल, खुले में फसल नहीं रखने की चेतावनी
Weather Alert: राजस्थान में अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, इसका ज्यदा प्रभाव 28 से 30 अप्रेल के बीच पूरी होने की पूरी संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने today weather स्पष्ट अलर्ट जारी करते हुए आमलोगों और किसानों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। खासतौर पर काश्तकारों को अपनी फसल को खुले स्थान पर नहीं रखने की चेतावनी दी है।
इस बार 28 से 30 अप्रेल के बीच पश्चिमी विक्षोभ का भारी प्रभाव नजर आएगा और भीषण आंधी का दौर जारी रह सकता है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में तीव्र थंडरस्टॉर्म, तेज हवाएं और भारी rain alert है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि 28 से 30 अप्रेल के बीच कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि नुकसान से बचा जा सके। इसके अलावा फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखकर ही किया जाए, जो कि आगामी दिनों में फसल के हिसाब से किसानों को नुकसान न हो। साथ ही आमजन को भी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर ही रहने की सलाह दी है।
weather department द्वारा बताया गया है इन दिनों दिनभर आंधी और हवाओं के बीच बारिश भी होगी। 28 से 30 अप्रेल के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में तंत्र का सर्वाधिक असर रहने की पूरी संभावना के साथ कुछ जगह पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पुर्ण संभावना है। इस दौरान बारिश और आंधी के कारण 28 अप्रेल से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
Published on:
27 Apr 2023 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
