
अमर जवान ज्योति पर छाए बादल, मौसम हुआ सुहाना।
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में एक बार फिर से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पारे में उतार- चढ़ाव के साथ ही मेघ बरसने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है। बीते दिन बुधवार को जयपुर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक मानसून की विदाई के बीच यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हो रही है। अब शहरवासियों को गर्मी और उमस से फिर से एक बार राहत मिलेगी। राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह मौसम में बदलाव नजर आया। कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा रहा, इसके साथ ही हल्की ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा।
मौसमी परिस्थितियां पूरी अनुकूल
दरअसल बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना है। जो आने वाले 24 से घंटों में उड़ीसा व उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। जिसका सबसे ज्यादा असर भरतपुर व कोटा संभाग में देखने के मिलेगा। जहां तीन से चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में होगी मध्यम से तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसमी तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादा रहेगा। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश का दौर आगामी चार से पांच दिन जारी रहेगा। गुरुवार को जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़ और बारां में, 23 सितंबर को इन सभी जिलों के अलावा अजमेर, नागौर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के पूरे आसार हैं।
Published on:
22 Sept 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
