
सीएम गहलोत बोले, सरकार के काम से भाजपा को सताई चिंता, मोदी को बार—बार आना पड़ रहा राजस्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में महंगाई राहत शिविर और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर से ये लोग इतना घबरा गए है कि प्रधानमंत्री को अभी से बार—बार राजस्थान आना पड़ रहा है। चार—पांच बार तो आ गए। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकों परवाह नहीं करनी चाहिए। लोग भड़काएंगे। आपको तो सिर्फ विकास देखना चाहिए। परेशानी आपकी कौन दूर कर रहा है। आप वोट डालते समय विकास देखना। रिकॉर्ड बनाओ और सरकार को रिपीट करो।
सीएम गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर मैं बार—बार बोल रहा हूं, कहने में कोई कमी नहीं रखी। प्रधानमंत्री को ईआरसीपी का महत्व समझना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अजमेर में जो वादा किया, उसको याद दिलाया। गहलोत ने कहा कि मैं सच्चाई से डरता नहीं हूं, इसलिए बार—बार कह पाता हूं।
इससे पहले सीएम गहलोत ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की 211 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि हैरिटेज सिटी में हाईटेक स्कूल बना है। ये नवाचार अच्छा है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार काम कर रही है। स्वास्थ्य के अधिकार में सभी की इलाज होगा। राजस्थान में लोगों को एक हजार रुपए पेंशन मिलेगी। महंगाई राहत कैंप में मैं गया, लोग खुश हैं। गहलोत ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा में आगे बढ़ रहा है। जल जीवन मिशन में घर—घर पानी पहुंचेगा। राजस्थान के विकास में हम अन्य प्रदेशों से आगे है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को गांवों में स्वीकार किया।
बहनों को स्मार्ट फोन के रूप में मिलेगा तोहफा
सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में जुड़ी महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगा और 3 साल के लिए इंटरनेट फ्री की सौगात दे रहे है। रक्षाबंधन पर राजस्थान की बहनों को उनका भाई तोहफे के रूप में मोबाइल फोन दे रहा है।
Published on:
11 May 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
