scriptCM Ashok Gehlot Gift, boundary of 19 new districts of Rajasthan will decided in 15 days ,Rajasthan New District | Rajasthan New District : 15 दिनों में तय हो जाएगी राजस्थान के 19 नए जिलों की सीमा | Patrika News

Rajasthan New District : 15 दिनों में तय हो जाएगी राजस्थान के 19 नए जिलों की सीमा

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 11:10:14 am

Submitted by:

Kirti Verma

Rajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर विशेषाधिकारी (ओएसडी) व कलेक्टरों की टीम ने लगभग सीमांकन तय कर लिया है। नए जिलों में शामिल तहसील, उपखंड, पंचायत के सीमांकन को आधार मानकर काम किया जा रहा है।

Rajasthan New District

Rajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर विशेषाधिकारी (ओएसडी) व कलेक्टरों की टीम ने लगभग सीमांकन तय कर लिया है। नए जिलों में शामिल तहसील, उपखंड, पंचायत के सीमांकन को आधार मानकर काम किया जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग भी नए जिलों पर काम कर रहा है। प्रदेश में 19 नए जिलों में शामिल होनी वाली तहसीलों के नाम तय कर प्रारंभिक रिपोर्ट बना ली है। राजस्व विभाग को रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट नहीं मिली है। सरकार से रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही 15 दिनों में नए जिलों का सीमांकन फाइनल हो जाएगा। लैंड रेवेन्यू एक्ट में सीमा का निर्धारण करने के बाद जिले बनाए जाएंगे। जिले में किसी गांव या तहसील, पटवार सर्किल के शामिल होने को लेकर कमेटी भौगोलिक स्थिति को लेकर फैसला करती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.